टेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में NIA की छापेमारी जारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में 15 जगहों पर छापेमारी कर रही है।
|
कश्मीर संभाग में अनंतनाग, पुलवामा, कुपवाड़ा और श्रीनगर में छापेमारी की जा रही है, जबकि जम्मू संभाग में पुंछ और जम्मू जिलों में भी छापेमारी जारी है।
अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए के अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मी भी छापेमारी अभियान में शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) कुपवाड़ा में छापेमारी कर रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2023
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकवाद से जुड़े 2 मामलों के सिलसिले में आज जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों, श्रीनगर, पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुंछ और कुपवाड़ा में 15 स्थानों पर तलाशी ले रही है। pic.twitter.com/VZ40mdv9MF
अधिकारियों ने कहा, ये छापे आतंकी फंडिंग मामले में चल रही जांच का हिस्सा हैं।
| Tweet |