विपक्षी दल एक-दूसरे को भ्रष्टाचार के आरोपों से बचा रहे : भाजपा

Last Updated 06 Mar 2023 06:44:40 AM IST

भाजपा ने विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किये जाने के आरोपों को लेकर रविवार को पलटवार किया और कहा कि उनका मानना है कि सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार करना उनका अधिकार है।


भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा ने दावा भी किया कि उनमें से कई भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उनकी पार्टी देश की सर्वांगीण प्रगति के लिए खड़ी है, जबकि विपक्षी दल ‘एक-दूसरे को भ्रष्टाचार के आरोपों से बचाने के लिए खड़े हैं।’

इस मुद्दे पर पीएम मोदी को विपक्षी नेताओं का संयुक्त पत्र यह स्पष्ट करता है कि वे जांच एजेंसियों को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।

वे सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार करने को अपना अधिकार समझते हैं और उनका पत्र ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ जैसा है।

यह हास्यास्पद है कि पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में कई ऐसे नेता शामिल हैं जो खुद भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment