Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, बोले- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत

Last Updated 23 Apr 2025 11:51:58 AM IST

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है। पहलगाम शहर के निकट बैसरन मैदान में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं।


इस जघन्य घटना की साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स के साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी निंदा की। सितारों ने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना पड़ेगा।

पहलगाम आतंकी हमले से दुखी सितारों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की बल्कि आतंकियों को सजा दिलाने की बात भी कही। कंगना रनौत, स्वरा भास्कर, अशोक पंडित, रणदीप हुड्डा, अनुष्का शर्मा, अकासा सिंह, आम्रपाली, आशीष विद्यार्थी समेत अन्य सितारों ने पोस्ट शेयर कर दुख व्यक्त किया।

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, “उन्होंने उन नागरिकों पर गोलियां चलाईं, जिनके पास बचाव के लिए कुछ भी नहीं था। इतिहास में हर युद्ध, मैदान में ही लड़ा गया है, मगर जब से इन नपुंसकों के पास हथियार आ गए हैं, वे निहत्थे निर्दोष लोगों पर गोलियां चला रहे हैं, इनसे युद्ध के मैदान में कैसे लड़ा जाए।”

अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने बताया कि वह इस घटना से शॉक्ड हैं। उन्होंने लिखा, “शॉक्ड हूं... पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना, हिम्मत और मानवता में विश्वास बनाए रखें।”

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने आतंकी हमले की खबर जानने के बाद एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "गलत...गलत...गलत!!! पहलगाम हत्याकांड!! आज शब्द नपुंसक हैं!! #पहलगाम।"

रणदीप हुड्डा ने बताया कि पहलगाम हमले से वह बहुत दुखी हैं और देश को आतंकियों और इस तरह के हमले के खिलाफ एक होना पड़ेगा। उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं। हमें इस तरह के आतंकवादी हमलों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। प्रभावित सभी लोगों को ईश्वर ताकत दें, उनके लिए प्रार्थनाएं। न्याय शीघ्र होना चाहिए, हमारे लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।”

एक्टर सोनू सूद ने एक्स पर लिखा, "कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह जघन्य अपराध अस्वीकार्य है। अपने रिश्तेदारों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ओम साईं राम!"

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए निर्दयी आतंकी हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया। उनके परिवारों के लिए प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। यह एक जघन्य हमला है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा।”

अक्षय कुमार ने मंगलवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद मौत पर शोक व्यक्त किया। जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे घातक हमलों में से एक पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इस घटना को "भयानक" बताया। उन्होंने निर्दोष लोगों की हत्या की निंदा की और इसे "Evil" कहा। इसके साथ ही एक्टर ने पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थना की।

देश के मुद्दों पर मुखर रहने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने पहलगाम हमले को अत्यंत निंदनीय और कायरतापूर्ण बताया। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “पहलगाम पर हुआ हमला अत्यंत निंदनीय, कायरतापूर्ण है। दुखद और हृदयविदारक दृश्य देखकर आहत हूं। शोक संतप्त लोगों को ताकत मिले, उनके लिए संवेदनाएं। आइए सहायता, उत्तर और न्याय की मांग करें। आइए निर्दोष लोगों की लाशों पर सनसनीखेज तमाशा न करें।”

गायिका अकासा सिंह ने लिखा, “दुनिया को हो क्या गया है?”

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पहलगाम में पर्यटकों के पहचान पत्र की जांच की गई और उन पर गोलियों की बौछार कर दी गई। यह पुलवामा, छत्तीसगढ़ और नदीमर्ग हत्याकांड की पुनरावृत्ति है।”

उन्होंने आगे कहा, “जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करें। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पूरे कश्मीर को सड़कों पर उतरना चाहिए।”

इससे पहले अक्षय कुमार, सोनू सूद, संजय दत्त, कमल हासन और रितेश सिधवानी ने भी आतंकवादी हमले की निंदा की थी।

करीना ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ में लिखा,‘‘ मारे गए लोगों और उनके परिवारों के लिए बेहद दुखी हूं। जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना कर रही हूं।’’

बेहतरीन अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि उम्मीद है कि इस जघन्य कृत्य के दोषियों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम में आतंकवाद के इस अमानवीय कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवार के सदस्यों के दर्द की मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। मेरी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं।’’

इससे पहले अक्षय कुमार, सोनू सूद, संजय दत्त, कमल हासन और रितेश सिधवानी ने भी आतंकवादी हमले की निंदा की थी।

अभिनेता नानी ने तीन माह पहले अपनी तेलुगु फिल्म "हिट: द थर्ड केस" की पहलगाम में शूटिंग की थी। उन्होंने कहा कि वह स्तब्ध हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘ 200 से ज़्यादा लोगों की टीम लगभग 20 दिन तक रही। पहलगाम एक सपने जैसा था। वो जगह, लोग और गर्मजोशी... क्यों?"

"पुष्पा 2" के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनका दिल टूट गया है।

उन्होंने लिखा, ‘‘बेहद खूबसूरत जगह है और वहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं। मारे गए लोगों के परिजनों, प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मारे गए लोगों की आत्माओं को शांति मिले। यह वाकई दिल तोड़ने वाली घटना है।’’

अभिनेता सुनील शेट्टी ने घटना की निंदा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘घायलों के लिए प्रार्थना। आइए हम एकजुटता के साथ ऐसी क्रूरता की निंदा करें और त्वरित न्याय की मांग करें।’’

अभिनेता सनी देओल ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करना प्राथमिकता में होना चाहिए। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘इसका शिकार सिर्फ मासूम लोग होते हैं, इंसान को अपने अंदर झांकने की जरूरत है। मैं दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ हूं।’’

अभिनेता-फिल्म निर्माता अजय देवगन ने कहा कि आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर उन्हें सदमा लगा।
 

एजेंसियां
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment