पीएम मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति से की बात

Last Updated 05 Aug 2022 04:45:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से फोन पर बात की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, मोदी ने मई में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद दक्षिण पूर्व एशियाई देश के 17वें राष्ट्रपति बनने पर मार्कोस जूनियर को बधाई दी।

पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा की और हाल के वर्षो में दोनों देशों के बीच सहयोग के तेजी से विकास पर संतोष व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री ने भारत की एक्ट ईस्ट नीति और इसके इंडो-पैसिफिक विजन में फिलीपींस द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराया और द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तारित करने की इच्छा व्यक्त की।

मोदी ने फिलीपींस के विकास के लिए अपनी योजनाओं और परियोजनाओं में भारत के राष्ट्रपति के पूर्ण समर्थन का भी आश्वासन दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment