संसद हमले की 20वीं बरसी : पीएम मोदी, शाह सहित कई दिग्गजों ने शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 13 Dec 2021 10:54:33 AM IST

संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अन्य नेताओं ने शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।


संसद हमले की बरसी : मोदी-शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया , "मैं संसद पर हमले के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए 2001 में शहीद हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान हर नागरिक को प्रेरित करता रहेगा।"



गृह मंत्री अमित शाह ने संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को नमन करते हुए ट्वीट किया , "भारतीय लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में राष्ट्र के गौरव की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों के साहस व शौर्य को कोटिश: नमन करता हूं। आपका अद्वितीय पराक्रम व अमर बलिदान सदैव हमें राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा।"

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, "देश आज उन वीर सपूतों को नमन करता है जिन्होंने 2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी कर्तव्यनिष्ठा तथा मातृभूमि के प्रति उनका समर्पण वंदनीय है। कृतज्ञ राष्ट्र उनका स्मरण करते हुए आतंकवाद के समूल विनाश के अपने संकल्प को दोहराता है।"

शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को संसद भवन में दी गई श्रद्धांजलि

संसद भवन पर 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को संसद भवन परिसर में श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 20 वीं बरसी पर संसद भवन परिसर में हुए इस श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , राज्य सभा के उपसभापति डॉ हरिवंश, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, मुख्तार अब्बास नकवी , अर्जुन राम मेघवाल सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने 2001 के आतंकी हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

संसद भवन परिसर में हुए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 2001 में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment