संकट से उबरने के लिए टीकों की परस्पर मान्यता जरूरी

Last Updated 23 Sep 2021 01:23:25 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभावों के समाधान पर बल देते हुए बुधवार को वैश्विक समुदाय से टीकों के प्रमाणपत्र को पारस्परिक मान्यता देकर अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाने की अपील की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोविड-19 पर वैश्विक सम्मेलन को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत टीकों के उत्पादन की वर्तमान क्षमता को बढ़ा रहा है और इसके बाद वह अन्य देशों को टीकों की आपूर्ति बहाल करेगा।

उन्होंने कहा, ‘हमें इस महामारी के आर्थिक प्रभावों के समाधान पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा। इसके लिए टीकों के प्रमाणपत्र को पारस्परिक मान्यता देने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाने की जरूरत है।’
 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment