काबुल से निकाले गये 78 लोगों को लेकर आयी एयर इंडिया की उड़ान
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से निकाले गये 25 भारतीय नागरिकों सहित 78 लोगों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान आज सुबह यहां पहुंचा। इन लोगों में 46 अफगानी सिख और हिन्दू भी शामिल हैं।
काबुल से निकाले गये 78 लोगों को लेकर आयी एयर इंडिया |
इस उडान से आये अफगानी सिख और हिन्दू अपने साथ काबुल गुरूद्वारे से श्री गुरू ग्रंथ साहिब के तीन पवित्र स्वरूप भी लेकर आये हैं।
केन्द्रीय मंत्रियों हरदीप सिंह पुरी, वी मुरलीधरन और भारतीय जनता पार्टी के नेता आर पी सिंह तथा अन्य ने हवाई अड्डे पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब का स्वागत किया।
इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि इन लोगों को पहले वायु सेना के विमान में काबुल से ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे लाया गया था। दुशांबे से इन लोगों को एयर इंडिया की उडान से यहां लाया गया।
विमान में आये 78 यात्रियों में 46 अफगानी सिख और हिन्दू भी शामिल हैं जिन्हें सोमवार को काबुल से निकाला गया था। ये अपने साथ श्री गुरू गंथ साहिब के तीन पवित्र स्वरूप भी लेकर आये हैं।
Helping in the safe return from Afghanistan. AI 1956 enroute to Delhi from Dushanbe carrying 78 passengers, including 25 Indian nationals. Evacuees were flown in from Kabul on an Indian Air Force aircraft: MEA Spox Arindam Bagchi
— ANI (@ANI) August 24, 2021
(Pics source: MEA Spokesperson)#Afghanistan pic.twitter.com/whyRS9oYtL
75 अन्य अफगानी सिख और हिन्दू सोमवार को फायरिंग के कारण हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं पहुंच पाये । दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार ये सभी अभी काबुल में गुरूद्वारा कर्ते परवन में ही ठहरे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को जल्द ही वहां से लाया जायेगा।
| Tweet |