प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य डॉ पीके वारियर का निधन

Last Updated 11 Jul 2021 02:00:33 AM IST

प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य और कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला (केएएस) के प्रबंध न्यासी डॉ पीके वारियर का शनिवार को निधन हो गया। परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी।


प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य डॉ पीके वारियर का निधन

वारियर 100 साल के थे। केएएस के सूत्रों ने बताया कि वारियर ने दोपहर में अंतिम सांस ली।

एक सदी के अपने जीवनकाल में उन्होंने दुनिया के लाखों रोगियों का इलाज किया और उनसे इलाज कराने वालों में भारत और दूसरे देशों के पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री भी थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में वारियर के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, डॉ. पीके वारियर के निधन से दुखी हूं। आयुव्रेद को लोकप्रिय बनाने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

भाषा
मलप्पुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment