स्वास्थ्य मंत्री बदले जाने को लेकर राहुल ने किया कटाक्ष, बोले- यानी अब टीकों की कमी नहीं होगी

Last Updated 08 Jul 2021 03:38:05 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से डॉ हषर्वर्धन को हटाए जाने और मनसुख मंडाविया को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने को लेकर बृहस्पतिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि अब देश में टीकों की कमी नहीं होगी।


राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने ‘चेंज’ हैशटैग से ट्वीट किया, ‘‘इसका मतलब है कि अब टीकों की और कमी नहीं होगी।’’

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘गैरजिम्मेदार’ हैं और बिना किसी वजह के आलोचना करते हैं।

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम देश में टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना होना चाहिए ।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नये स्वास्थ्य मंत्री का पहला काम यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि टीकों की उचित और निर्बाध आपूर्ति हो।’’

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से स्वास्थ्य मंत्री हषर्वर्धन के इस्तीफा देने के बाद बुधवार को आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी से निपटने में ‘विफलता’ के लिए उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया गया है।

विपक्षी पार्टी ने यह सवाल भी किया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा लेकर अपना पल्ला झाड़ लेंगे?

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment