अगस्त तक कोविशील्ड के 10 करोड़ और कोवैक्सीन के 7.8 करोड़ टीके मिलेंगे

Last Updated 13 May 2021 09:54:05 AM IST

कई राज्यों की तरफ से कोरोना टीकों की कमी की जानकारी देने के बीच सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने अगले चार महीने की अपनी उत्पादन योजना केंद्र को सौंपी है।


कोविशील्ड के 10 करोड़ और कोवैक्सीन के 7.8 करोड़ टीके मिलेंगे

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया, इसमें उन्होंने सूचित किया है कि अगस्त तक वे क्रमश: 10 करोड़ और 7.8 करोड़ खुराकों तक अपने उत्पादन को बढ़ाएंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत के औषधि महानियंत्रक कार्यालय ने दोनों कंपनियों से जून, जुलाई, अगस्त और सितम्बर के लिए उनकी उत्पादन योजना मांगी थी।

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक स्वदेश विकसित कोवौक्सीन का उत्पादन कर रही है और ऑर्क्‍सफड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड का उत्पादन पुणो स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है।

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी भारत के टीकाकरण अभियान में फिलहाल इन दोनों टीकों का इस्तेमाल हो रहा है। समझा जाता है कि भारत बायोटेक के पूर्णकालिक निदेशक डा. वी कृष्णमोहन ने सरकार को कोवैक्सीन का उत्पादन जुलाई में 3.32 करोड़ और अगस्त में 7.82 करोड़ तक बढ़ाए जाने की जानकारी दी है जो सितम्बर में भी अगस्त के समान रहेगा। इसी तरह, सीरम इंस्टीट्यूट में सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त तक कोविशील्ड का उत्पादन 10 करोड़ खुराकों तक बढ़ाया जाएगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment