स्पूतनिक-वी की अगले माह आएगी पहली खेप

Last Updated 28 Apr 2021 09:23:57 AM IST

डा. रेड्डी लेबोरेटरीज ने मंगलवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप मई के अंत तक भारत आ जाएगी।


रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी

डा. रेड्डी लेबोरेटरीज कंपनी को भारतीय दवा नियामक से स्पूतनिक वी के सीमित आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।

डा. रेड्डी और आरडीआईएफ ने सितम्बर 2020 में स्पूतनिक वी के चिकित्सकीय परीक्षणों के लिए एक समझौता किया था। कंपनी के पास भारत में इस वैक्सीन की 12.5 करोड़ खुराकों के वितरण का अधिकार है।  

कंपनी ने बताया, ‘हम पहली खेप को चालू तिमाही में आयात करने की कोशिश कर रहे हैं।’

 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment