वेदांता के ऑक्सीजन संयंत्र के संचालन को मंजूरी

Last Updated 28 Apr 2021 09:30:56 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने मंगवलार को वेदांता को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित उसके ऑक्सीजन संयंत्र के संचालन की अनुमति दे दी।


वेदांता के ऑक्सीजन संयंत्र के संचालन को मंजूरी

शीर्ष कोर्ट ने कहा कि ऑक्सीजन की ‘राष्ट्रीय आवश्यकता’ के मद्देनजर यह आदेश पारित किया गया है।
 
न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एल नागेर तथा न्यायमूर्ति एस रविन्द्र भट की पीठ ने कहा कि इस आदेश की आड़ में वेदांता को तांबा गलाने वाले संयंत्र में प्रवेश और उसके संचालन की अनुमति नहीं दी गई है।

शीर्ष अदालत ने कहा कि वेदांता द्वारा ऑक्सीजन उत्पादन को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस समय राष्ट्र संकट का सामना कर रहा है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment