गूगल ने कोरोना से प्रभावित भारत के लिए 135 करोड़ अनुदान की घोषणा की

Last Updated 26 Apr 2021 04:14:41 PM IST

गूगल ने सोमवार को वर्तमान में विनाशकारी कोविड लहर के बीच भारत को ऑक्सीजन और परीक्षण उपकरणों सहित तत्काल चिकित्सा आपूर्ति प्राप्त करने में मदद के लिए 135 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।


गूगल ने कोरोना से प्रभावित भारत के लिए 135 करोड़ अनुदान की घोषणा की

इस डोनेशन में गूगल डॉट आर्ग की ओर से दी गई दो अनुदान भी शामिल है, जिसकी कुल राशि 20 करोड़ रुपये है।

कंट्री हेड और वीपी संजय गुप्ता ने कहा, "पहला प्रयास यह है कि गिवइंडिया महामारी से बुरी तरह प्रभावित परिवार को कैश मदद मुहैया कराएगा। दूसरा यूनिसेफ को दिया जाएगा, जिससे भारत में तत्काल मेडिकल आपूर्ति होगी, जिसकी भारत में सबसे ज्यादा जरूरत है।"

इस अभियान गूगल के मौजूदा कर्मचारियों के डोनेशन भी शामिल हैं। अब तक 900 कर्मचारियों ने 3.7 करेाड़ रुपये की मदद की है।

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया, "भारत में बिगड़ते कोविड संकट को देखकर दुखी हूं। गूगल और गूगलर्स 135 करोड़ रुपये गिवइंडिया और यूनिसेफ को मेडिकल सप्लाइ के लिए दे रहे हैं।"



भारत अब तक महामारी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है।

गुप्ता ने कहा, "हम स्वास्थ्य सूचना अभियान को भी अतिरिक्त 112 करोड़ रुपये की सहायता दे रहे हैं। इसे भाषा कवरेज विकल्पों के लिए मुहैयार कराया जाएगा।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment