सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर पहुंची भारतीय वायुसेना
भारतीय वायुसेना शनिवार को सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक कंटेनर लेकर आई जिनका इस्तेमाल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए किया जाएगा।
सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर लेकर पहुंची भारतीय वायुसेना |
देश में कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
वायुसेना के सी-17 विमान से इन कंटेनरों को सिंगापुर से हवाई मार्ग से लाया गया। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, तरल ऑक्सीजन के भंडारण के लिए 4 क्रायोजेनिक कंटेनर सिंगापुर से लेकर विमान पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचा।
वायुसेना के सी-17 विमान ने शनिवार तड़के दिल्ली के बाहरी इलाके स्थित हिंडन एयरबेस से सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरी।
भारतीय वायुसेना कोरोना रोगियों के इलाज में अति-आवश्यक मेडिकल ऑक्सीजन के वितरण को गति देने के लिए खाली ऑक्सीजन टैंकर और कंटेनर हवाई मार्ग से देशभर के विभिन्न फिलिंग स्टेशनों तक पहुंचा रही है।
| Tweet |