नया रिकॉर्ड : 3.45 लाख नए मामले
कोरोना महामारी की भारत में आई दूसरी लहर में हर दिन नया रिकॉर्ड लेकर आ रहा है। वल्डरेमीटर के रात्रि 12 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में तीन लाख 45 हजार 141 नए मरीज सामने आए और 2621 लोगों की मौत हो गई।
नया रिकॉर्ड : 3.45 लाख नए मामले |
आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24331 नए संक्रमित सामने आए और रिकॉर्ड 348 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में भी 66836 नए मामले आए और 773 की मौत हो गई।
इसके अलावा नई लहर का तेजी से शिकार हुए छत्तीसगढ़ में 17397 नए मामले आए और 219 मरीजों की जान चली गई। उत्तर प्रदेश में भी 36238 नए संक्रमित सामने आए 199 मरीजों की मौत हाई। कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा और झारखंड ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना अपना कहर बरपा रहा है।
पिछले 24 घंटों में आए नए मरीजों के बाद देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 1,66,02,456, और मौतों का आंकड़ा 1,89,549 पहुंच गया है। जबकि अब एक्टिव केस 25,43,914 हैं और अब तक 1,38,62,119 मरीजों ने कोरोना को हराया है।
| Tweet |