राफेल मामले में भ्रष्टाचार के आरोप ‘पूरी तरह निराधार’: भाजपा
राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार के कथित आरोपों को भाजपा ने सोमवार को ‘‘पूरी तरह निराधार’’ करार दिया।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद |
साथ ही पार्टी ने इस बात की ओर ध्यान दिलाया कि उच्चतम न्यायालय ने भी इस मामले की जांच कराने संबंधी मांग को खारिज कर दिया था और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने इसमें कुछ गलत नहीं पाया था।
राफेल विमान खरीद में भ्रष्टाचार के कांग्रेस के आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी दल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी इसे एक बड़ा मुद्दा बनाया था लेकिन उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप ‘‘पूरी तरह निराधार’’ है और दावा किया कि इस खरीद में वित्तीय अनियमितताओं संबंधी फ्रांस की मीडिया में छपी खबरें उस देश में ‘‘व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता’’ के चलते हो सकती है।
उन्होंने ध्यान दिलाया कि कांग्रेस ने इस मामले को पूर्व में भी उठाया है और उच्चतम न्यायालय में भी उसकी हार हुई। यहां तक कि कैग जांच में कुछ गलत नहीं पाया गया।
ज्ञात हो कि कांग्रेस ने राफेल सौदे में एक बिचौलिये को 11 लाख यूरो (करीब 9.5 करोड़ रुपये) का भुगतान किए जाने के दावे संबंधी फ्रांसीसी मीडिया की एक खबर का हवाला देते हुए सोमवार को इस विमान सौदे की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की थी।
प्रसाद ने कहा, ‘‘कांग्रेस राफेल मामले को फिर उठा रही है। उच्चतम न्यायालय में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2019 के लोकसभा चुनाव में राफेल मुद्दे पर उसने प्रचार किया और प्रधानमंत्री पर सभी प्रकार के आरोप लगाए लेकिन इसके बावजूद हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कितनी सीटें मिली थी, याद है ना।’’
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि फ्रांस की मीडिया की खबर में मध्यस्थ के रूप में जिस सुशेन गुप्ता का नाम आया है, वह 2019 में अगस्तावेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने कहा कि इस जांच में कई कांग्रेस नेताओं के नाम भी उछले थे।
प्रसाद ने कांग्रेस पर सुरक्षा बलों को कमजोर करने का आरोप लगाया।
फ्रांस की मीडिया के एक खबर में दावा किया गया है कि इस करार के लिए विमान निर्माता कंपनी ने एक ‘‘दलाल’’ को 11 लाख यूरो दिए।
प्रसाद ने कहा कि 30 सालों के बाद भारतीय वायु सेना को राफेल लड़ाकू विमान मिले हैं। उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय यदि राफेल होता तो भारतीय लड़ाकू विमानों को सीमा पार नहीं करना होता।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा छत्तीसगढ में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर सवाल उठाए जाने पर प्रसाद ने कहा कि भारत अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को उनके ‘‘गैरजिम्मेदाराना’’ बयानों के मद्देनजर गंभीरता से नहीं ले रहा है।
गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि छत्तीसगढ में नक्सल विरोधी अभियान की सही तरीके से तैयारी नहीं की गई और इसका क्रियान्वयन भी ‘अयोग्यतापूर्वक’ किया गया।
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमारे जवानों को जब चाहे तब शहीद होने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता।’’
गौरतलब है कि छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं।
| Tweet |