उद्धव ठाकरे ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है : रविशंकर प्रसाद

Last Updated 05 Apr 2021 06:19:17 PM IST

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है।


उद्धव ठाकरे ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है : रविशंकर प्रसाद

प्रसाद ने यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "देशमुख ने नैतिक क्षेत्र का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री ठाकरे, आपकी नैतिकता कहां है? क्या हम आपकी नैतिकता पर कुछ सुनेंगे? मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे ने शासन चलाने के नैतिक अधिकार को खो दिया है।"

उन्होंने कहा कि देशमुख ने मुख्यमंत्री ठाकरे से नहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार से सलाह लेने के बाद इस्तीफा दिया।

उन्होंने पूछा, "देशमुख के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं?"



प्रसाद ने कहा कि भाजपा ने बार-बार कहा था कि मुंबई पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच संभव नहीं है, जबकि देशमुख अभी भी पद पर हैं।

मंत्री ने कहा, "अब सीबीआई उचित जांच के बाद मामले की सभी कड़ियों का पता लगाएगी।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment