अमेरिकी रक्षा मंत्री का भारत दौरा, संबंधों को मजबूत बनाने की कवायद
अमेरिका के नए रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज दो दिनों के दौरे पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान ऑस्टिन भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे।
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन(फाइल फोटो) |
ऑस्टिन पहले ऐसे अमेरिकी विदेश मंत्री हैं जिन्होंने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को शामिल किया है। ऑस्टिन इस दौरान राजनाथ सिंह और अजित डोभाल से आपसी सुरक्षा सहयोग,चीन और आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
लॉयड ऑस्टिन का भारत दौरा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को और मजबूत करेगा। पिछले कुछ दशकों में भारत-अमेरिकी रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं जो बेहद महत्वपूर्ण हैं।
अमेरिकी रक्षा सचिव की पहली विदेश यात्रा में भारत को शामिल करना, दोनों देशों के बीच मजबूत स्ट्रेटेजिक-पार्टनरशिप दर्शाती है। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रक्षा-व्यापार और उद्योग को मजबूत करने में मदद मिलेगी। जहां तक अमेरिकी रक्षा मंत्री के सेड्यूल की बात है रक्षा मंत्री आज श्याम को दिल्ली पहुंचेंगे।
शनिवार की सुबह, लॉयड ऑस्टिन सबसे पहले नेशनल वॉर मेमोरियल पर वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे सीधे साऊथ ब्लॉक पहुंचेंगे, जहां उन्हें ट्राई-सर्विस (यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना) का साझा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद अमेरिकी रक्षा सचिव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दोनों देशों के सैन्य और रक्षा प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। मीटिंग के बाद दोनों देश साझा-बयान भी जारी करेंगे।
गौर करने वाली बात है कि अमेरिका भारत के साथ रणनीतिक संबंध मजबूत करना चाहता है और सामरिक क्षेत्र में हर तरह से मदद भी दे रहा है लेकिन भारत और रूस के संबंधों को लेकर अमेरिका को ऐतराज है। खासतौर पर S 400 deal जो हम रूस से कर रहे हैं इस पर अमेरिका ने आपत्ति हर बार उठाई है और आशंका है कि इस बार भी में अमेरिकी रक्षा मंत्री के दौरे के दौरान यह मुद्दा उठाया जाएगा
| Tweet |