जम्मू-कश्मीर : पुलिस ने शोपियां से हिज्बुल मजुाहिद्दीन से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार

Last Updated 13 Mar 2021 11:11:57 AM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले से आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।


सांकेतिक फोटो

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि विशेष सूचना के आधार पुलिस दलों ने शोपियां जिले के दाचीपोरा, मीमेंडर और वेहिल गांवों रात को छापेमारी कर आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो हथगोले और अन्य गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी सहयोगियों की पहचान समीउल्लाह चोपन, हिलाल अहमद वानी, रमिज अहमद वानी, रऊफ अहमद वानी, जाहिद अहमद वानी, फैजान अहमद खान और शाहिद अहमद राथर के रूप में हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment