LPG Price Hike: कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- आम लोगों को लगा मूल्य वृद्धि का एक और डोज

Last Updated 01 Mar 2021 01:19:31 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार अल सुबह कोविड टीका लेने के बाद कांग्रेस ने उन पर एलपीजी मूल्य वृद्धि को लेकर चुटकी ली है।


कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट कर कहा, "जनता को महंगाई की एक और 'इंजेक्शन की खुराक' बीजेपी से मिली है। सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 2 महीने में यह लगातार छठी वृद्धि है।"



उन्होंने कहा कि जीडीपी - गैस डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को अब 'द ग्रेट रॉबरी' कहा जा सकता है।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में सोमवार को 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में 819 रुपये में मिलेगा। 19 किलोग्राम का व्यावसायिक सिलेंडर 95 रुपये से बढ़ कर 1,614 रुपये का हो गया है।

घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमत में पिछले सप्ताह गुरुवार को 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, फरवरी के महीने में यह तीसरी वृद्धि थी, दिल्ली में इसकी कीमत 794 रुपये प्रति सिलेंडर थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment