भारत, चीन कोर कमांडर स्तर की नौवीं बैठक
पूर्वी लद्दाख में एलओसी पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच करीब ढाई महीने बाद नौवें दौर की बैठक हुई।
भारत, चीन कोर कमांडर स्तर की |
देर रात तक चली इस बैठक में दोनों देशों की सेनाओं के बीच मई 2020 की स्थिति कायम करने को लेकर चर्चा हुई। हालांकि चीन ने एलएसी पर अपनी तरफ सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है और कुछ ढांचे निर्मिंत कर दिए हैं।
बैठक एलएसी पर चुशूल मोल्डा प्वाइंट पर हुई। इस बार बैठक में विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। भारत चीन को मई 2020 की स्थिति कायम करने पर जोर दे रहा है, वहीं चीन भी कायम की हुई स्थिति से पीछे हटने को तैयार नहीं है।
उसका दावा है कि वह अपने ही क्षेत्र में है, जबकि भारत का कहना है कि चीन ने एकतरफा एलएसी बदलने की कोशिश की है। कोर कमांडर स्तर पर पिछली बार 6 नवम्बर को बैठक हुई थी और उसके बाद 20 दिसम्बर को विदेश मंत्रालय स्तर पर बैठक हुई। 6 नवम्बर के बाद दोनों सेनाओं के बीच तनाव नहीं हुआ है और न ही कोई सीमा रेखा में बदलाव हुआ है, लेकिन चीन ने एलएसी पर अपनी तरफ से सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा दिया और कुछ ढांचा भी खड़ा कर दिया है।
| Tweet |