ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सांसद के.डी. सिंह को किया गिरफ्तार

Last Updated 13 Jan 2021 01:59:57 PM IST

एक बड़ी कार्रवाई में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राज्यसभा के पूर्व सांसद के.डी. सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया।


पूर्व राज्यसभा सांसद के.डी. सिंह(फाइल फोटो)

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नाम नहीं जाहिर करने का अनुरोध करते हुए जांच से संबंधित ईडी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में सिंह को गिरफ्तार किया है।"

अधिकारी ने कहा कि उसे बाद में दिन में अदालत में पेश किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की मुखिया हैं और कहा जा रहा है कि सिंह कुछ समय से पार्टी के कामकाज को भी देख रहे हैं।

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने धन शोधन के दो मामलों में सिंह और उनसे जुड़े लोंगों के परिसरों पर सितंबर 2019 में छापे मारे थे।

सिंह ‘एलकमिस्ट’ समूह के अध्यक्ष रह चुके हैं और 2012 में पद से इस्तीफा दे चुके हैं । कहा जाता है कि वह कारोबारी समूह के अध्यक्ष, एमरिटस और संस्थापक हैं।

ऐजेंसी
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment