दिल्ली चुनाव में मुफ्त देने का मुकाबला

Last Updated 07 Jan 2025 01:19:21 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के जारी रहने की बात की।


मोदी ने कहा यदि भाजपा की सरकार बनती है तो जनहित की योजनाएं जारी रहेंगी बल्कि इनमें व्याप्त भ्रष्टाचार को रोका जाएगा व ठेकेदारों को बाहर किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली सरकार की योजनाओं के केवल कागजों पर चलने का इल्जाम लगाते हुए दस साल बर्बाद होने की बात उठाई। मोदी का कहना है आप सरकार हार से घबरा गई है इसलिए जनता के बीच झूठ फैला रही है कि उसकी सरकार जाने पर कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी।

आप सरकार के केंद्र की योजनाओं को लागू न करने देने का आरोप लगाते हुए नवनिर्मित मुख्यमंत्री आवास को शीशमहल बताया। आप-दा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे जैसा नारा देते हुए प्रधानमंत्री अपनी पार्टी में भरपूर जोश भरने का प्रयास करते नजर आये। निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी जनहित योजनाओं को लेकर अब तक बहुत पुरउम्मीद थी। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने चुनावी भाषणाों में दिल्ली की जनता को समझाने में कामयाब हो रहे थे कि भाजपा सरकार बनी तो उनके द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं को तत्काल बन्द कर दिया जाएगा।

मोदी का यह पलट वार माना जा सकता है, जिसमें उन्होंने मुफ्त वाली विभिन्न योजनाओं के न केवल जारी रखने की उम्मीद जगाई बल्कि जनता को विश्वास दिलाया कि उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं का भी लाभ दिया जा सकता है, जिनमें सौरघर मुफ्त बिजली, आयुष्मान सहित गरीबों को वित्तीय लाभ भी शामिल है।

केजरीवाल लंबे समय से केंद्र की आंखों की किरकिरी हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों में आप के विभिन्न वरिष्ठ नेताओं को जेल हो चुकी है। चुनावी मौसम से पहले ही भाजपा उन्हें घेरने की पूरी तैयारी कर चुकी है। केजरीवाल के दल का नामकरण आप-दा करके मोदी ने उनका खासा मखौल भी बनाया। चुनावी दंगल में अब कमर के नीचे प्रहार करने में नेता परहेज नहीं करते। कटाक्ष करने के साथ ही वे जनता को लुभाने वाली निजी टिप्पणियां भी खूब करते हैं।

चुनावी रैली में मोदी उतरते ही उनके दल के तेवर बदल गए और जोश नजर आने लगा। मुफ्त की योजनाएं और आर्थिक लाभ का लोभ वोट बैंक को आकर्षित करने का बेहतरीन फामरूला बन चुका है। दिल्ली की जनता का पलड़ा किसकी तरफ झुकता है, इस पर देश भर की निगाहें लगी हुई हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment