किसान नेताओं में मतभेद बढ़ने से गृहमंत्री के आवास की जगह पूसा में मीटिंग

Last Updated 08 Dec 2020 11:20:12 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर शाम को 7:00 बजे तय हुई मीटिंग किसान नेताओं के मतभेद की भेंट चढ़ गई। सिंघु बॉर्डर से रवाना होने के बावजूद गृह मंत्री अमित शाह के घर पर मीटिंग करनी है या नहीं? यह बात आखिर समय तक किसान नेता तय नहीं कर सके।


किसान नेताओं में मतभेद

गृह मंत्री अमित शाह के घर पर शाम करीब 7:30 पर किसान नेता राकेश टिकैत तो पहुंचे लेकिन प्रतिनिधिमंडल में शामिल 12 अन्य नेता पहुंचे ही नहीं। बाद में पता चला कि अब मंत्री अमित शाह के घर की जगह इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के गेस्ट हाउस में मीटिंग होगी।

अमित शाह के घर पर पहुंचे राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा कि, "उन्हें 7:00 बजे से गृह मंत्री के आवास पर मीटिंग के लिए बुलाया गया था। लेकिन अब पता चल रहा है कि यहां की जगह कहीं और मीटिंग होनी है। संघर्ष मोर्चा के अपने अन्य नेताओं से बातचीत के बाद पता करता हूं कि अब कहां मीटिंग है।"

विज्ञान भवन की 5वें राउंड की बैठक में शामिल रहे एक किसान नेता ने आईएएनएस को बताया कि, "गृहमंत्री के घर पर मीटिंग के लिए सभी में आम सहमति नहीं बन पाई। किसान संगठनों को किसी दूसरी जगह कृषि मंत्री की मौजूदगी में भी बैठक का निर्णय लिया। जिसके बाद पूसा परिसर के गेस्ट हॉउस में मीटिंग तय हुई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसान नेता फिलहाल पूसा परिसर पहुंचे हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment