वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने उठाए गंभीर सवाल
कांग्रेस में अधिक सक्रिय अध्यक्ष और पार्टी में परिवर्तन की मांग छेड़ने से घमासान बढ़ गया है। कार्यसमिति का चुनाव और संगठन को नीचे तक बदलने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आपस में भिड़ गए हैं।
सोनिया गांधी (file photo) |
कांग्रेसशासित राज्यों के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (पंजाब), अशोक गहलोत (राजस्थान), भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़) और नारायण सामी (पडुचेरी) ने दोनों विषयों पर पार्टी के वरिष्ठ और युवा नेताओं की मांग को यह कहकर खारिज कर दिया है कि यह समय ऐसी बातें करने का नहीं है। इससे पार्टी कमजोर होगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों का भी यह ही मानना है कि पार्टी को सोनिया गांधी के नेतृत्व पर परोक्ष रूप से भी सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए।
सोनिया को पत्र लिखकर नेतृत्व का मसला हल करने और कार्यसमिति के चुनाव व पार्टी में नीचे तक परिवर्तन की मांग करने वाले नेताओं में कार्यसमिति के वरिष्ठ सदस्य महासचिव गुलामनबी आजाद, मुकुल वासनिक और पूर्व मंत्री आनन्द शर्मा भी शामिल हैं। इसलिए सोमवार को कार्यसमिति की बैठक में यह नेता अन्य नेताओं के निशाने पर रह सकते हैं। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, नेतृत्व पर सवाल उठाए जाने की सफाई ये नेता संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर डाल सकते हैं। कुछ पदाधिकारी तो इससे भी इंकार नहीं कर रहे हैं कि इस घटनाक्रम में राहुल के करीबी वेणुगोपाल की संगठन महासचिव के पद से छुट्टी भी हो सकती है। पहले ही वह कई वरिष्ठ नेताओं को बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके अलावा कुछ महासचिव, राज्यों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के सहयोगी संगठनों के प्रमुख भी हटाए जाएंगे।
इस पूरे प्रसंग में एक बात सभी नेताओं में कॉमन है कि राहुल कार्यसमिति की बैठक में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दें। कांग्रेस के बहुसंख्यक नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी पर्दे की पीछे से नहीं, फिर से अध्यक्ष बनकर पार्टी का नेतृत्व करें। दरअसल पार्टी के वरिष्ठ नेता अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का संगठन के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने से परेशान हो गए हैं। राहुल गांधी उन्हें यह कह कर मिलने से मना कर देते हैं कि वह पार्टी अध्यक्ष नहीं हैं। कांग्रेस में जिन मुद्दों पर घमासान शुरू हुआ है, उनका निराकरण होगा इसकी संभावना कम है। कार्यसमिति के सदस्य तय करने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष हमेशा से अपने पास रखता आया है। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, आगे भी ऐसा ही होगा।
| Tweet |