कांग्रेस का तंज- PM मोदी फिर विदेश यात्रा पर जा रहे हैं लेकिन मणिपुर के लिए इनकार करना समझ से परे

Last Updated 16 Nov 2024 01:06:26 PM IST

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह शनिवार को विदेश जा रहे हैं लेकिन यह समझ से परे है कि वह मणिपुर का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं।


विपक्षी पार्टी ने यह टिप्पणी तब की है जब प्रधानमंत्री मोदी वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील और नाइजीरिया तथा गुयाना की तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को रवाना होंगे।

कांग्रेस के प्रभारी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा, ‘‘अगले तीन दिन तक हम ‘नॉन-बायोलॉजिकल’ प्रधानमंत्री के ताबड़तोड़ झूठ और अमर्यादित प्रचार अभियान से बचे रहेंगे। वह एक बार फिर से विदेश जा रहे हैं, जहां वह किसी तरह की शासन कला या बड़प्पन का परिचय देने के बजाय घरेलू राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मोदी जी लगातार उस अशांत राज्य मणिपुर का दौरा करने से क्यों इनकार कर रहे हैं जहां के लोग मई 2023 से दुख और तकलीफ झेलने को मजबूर हैं और पूरी तरह से टूट गए हैं।’’

रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री का मणिपुर जाने से इनकार करना समझ से परे हैं।

कांग्रेस मणिपुर का दौरा न करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधती रही है और उसने राज्य में स्थिति को संभालने में नाकामी को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की है।

मणिपुर में पिछले साल मई से मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment