कश्मीर: श्रीनगर के बाहरी इलाके में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
Last Updated 25 Jul 2020 09:30:10 AM IST
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके रणबीरगढ़ पंजीनारा में शनिवार को आतंकियों की सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
![]() (फाइल फोटो) |
आईजी पुलिस विजय कुमार ने बताया है कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सुरक्षा बलों ने एक विशिष्ट खुफिया इनपुट मिलने के बाद सुबह ऑपरेशन शुरू किया था।
पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की एक संयुक्त टीम ने आतंकवादियों के छिपने की जगह की घेराबंदी की। इसके बाद उन पर हुई भारी गोलीबारी से मुठभेड़ शुरू हो गई।
मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
| Tweet![]() |