देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 48,916 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13.36 लाख के पार और 757 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 31 हजार से अधिक हो गई।
|
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 13,36,861 हो गया और कुल मृतक संख्या 31,358 हो गयी। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 32,223 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 8,49,432 हो गयी। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,56,071 सक्रिय मामले हैं।
विभिन्न राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर डालें तो सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 9,615 नये मामले सामने आये और 278 लोगों की मौत हुई। यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,57,117 और मृतकों की संख्या 13,132 है, वहीं 1,99,967 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 6,785 नये मामले सामने आये और 88 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1,99,749 और मृतकों का आंकड़ा 3,320 हो गया है। राज्य में 1,43,297 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।