विदेशी मेहमानों से आज करेंगें प्रधानमंत्री मोदी मुलाकात

Last Updated 31 May 2019 04:28:30 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति भवन में आज शाम शपथग्रहण करने के बाद रात में ही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अध्यक्ष किर्गीज गणराज्य के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ द्विपक्षीय बैठक की।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (file photo)

जबकि अन्य विदेशी मेहमानों से कल उनकी द्विपक्षीय शिष्टाचार भेंट होगी।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह के आरंभ होने के दस मिनट पहले करीब छह बजकर 50 मिनट पर विदेशी मेहमान राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचे।
रात नौ बजे सभी विदेशी राजनेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आयोजित स्वागत भोज में शामिल हुए। इसके तुरंत बाद रात करीब सवा दस बजे राष्ट्रपति भवन में ही श्री मोदी की किर्गीज गणराज्य के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय मुलाकात हुई। 
विदेश मंत्री के सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे हैदराबाद हाउस में श्री मोदी सबसे पहले बंगलादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद से मिलेंगे। उसके बाद वह क्रमश: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोते शेरिंग से भेंट करेंगे। प्रधानमंत्री म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिन्त से भी मिलेंगे।

सूत्रों के अनुसार श्री मोदी की ये मुलाकातें मुख्य रूप से शिष्टाचार आधारित होंगी और इनका कोई विशेष राजनयिक कामकाजी एजेंडा नहीं होगा।
श्री मोदी ने बंगाल की खाड़ी के तटवर्ती एवं समीपवर्ती देशों के अंतरराष्ट्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग संगठन बिम्सटेक के सदस्य देशों बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड के अलावा किर्गीज गणराज्य और मॉरीशस के नेताओं को समारोह में आमंत्रित किया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment