भारत ने लिया पाकिस्तान का पानी रोकने का फैसला

Last Updated 22 Feb 2019 12:20:53 AM IST

भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान को पूर्वी क्षेत्र की नदियों से मिलने वाले पानी में अपने हिस्से के पानी पर रोक लगाने का फैसला लिया।


जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी

जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट के जरिए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने पाकिस्तान को प्रवाहित होने वाले अपने हिस्से का पानी रोकने का फैसला लिया है।"

उन्होने कहा "हम पूर्वी नदियों के पानी के प्रवाह का मार्ग बदल देंगे और इसकी आपूर्ति जम्मू-कश्मीर और पंजाब में अपने लोगों को करेंगे।"



सरकार का यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आया है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस हमले को अंजाम देने का दावा किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment