ऑस्ट्रेलियाई PM की मंदिर में 'दीपावली', गुरुद्वारे में मनाया 'बंदी छोड़ दिवस'

Last Updated 01 Nov 2024 03:48:51 PM IST

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शुक्रवार को दिवाली सेलीब्रेशन में शामिल होने के लिए सिडनी के मुरुगन मंदिर का दौरा किया। इससे पहले वह बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर सिडनी के उपनगर ग्लेनवुड में गुरुद्वारा साहिब भी गए।


अल्बानीज ने एक्स पर पोस्ट किया, "दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का उत्सव है। आज सिडनी मुरुगन मंदिर में तमिल ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के साथ जुड़ना शानदार अनुभव रहा। यह मंदिर हर दिन सभी वर्गों के लोगों को आकर्षित करता है और पश्चिमी सिडनी के दक्षिण एशियाई हिंदू समुदाय के लिए एक प्रमुख स्थान बन गया है।"

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने गुरुद्वारा विजिट की तस्वीरे पोस्ट करते हुए लिखा, "आज गुरुद्वारा साहिब ग्लेनवुड में जश्न मनाना और नव विस्तारित रसोईघर का उद्घाटन करना अद्भुत अनुभव था, जो हर सप्ताह हजारों लोगों को सेवा प्रदान करता है।"

इससे पहले गुरुवार को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए अल्बानीज़ ने कहा कि रोशनी का यह त्योहार 'विश्वास और संस्कृति का एक असाधारण सुंदर उत्सव' है, जो सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों को प्रेरित करता है।

अल्बानीज ने दिवाली की शुभकामनाओं में कहा, "खुशी, उम्मीद और एकजुटता का यह वार्षिक त्योहार आस्था और संस्कृति का एक असाधारण सुंदर उत्सव है - जिसे ऑस्ट्रेलिया का विविधतापूर्ण और जीवंत समाज अपनाता है।"

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा, "जब परिवार और मित्र पूरे देश में घरों, पार्कों, मंदिरों और सामुदायिक केंद्रों में इक्ट्ठा हों, तो इस प्रिय त्योहार की जगमगाती रोशनी आपके लिए शांति और खुशी लेकर आए। मैं इस त्यौहार को मनाने वाले सभी लोगों को शानदार दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं।"

आईएएनएस
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment