40 हजार करोड़ की लागत से बनेंगी 6 स्वदेशी पनडुब्बी

Last Updated 01 Feb 2019 07:45:20 AM IST

सरकार ने नौसेना की समुद्री ताकत बढाने के उद्देश्य से 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से देश में ही छह पनडुब्बी बनाने का बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।


रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (file photo)

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की गुरूवार को यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
ये पनडुब्बी सामरिक भागीदारी माडल के तहत बनायी जाएंगी। प्रोजेक्ट-75 के तहत बनायी जाने वाली इन पनडुब्बियों से नौसेना की मारक क्षमता बढेगी।

ये पनडुब्बी भारतीय कंपनी अपने विदेशी साझीदार की मदद से बनायेगी और उससे प्रौद्योगिकी भी हासिल करेगी। बैठक में रक्षा खरीद प्रक्रिया 2016 में महत्वपूर्ण बदलावों को भी मंजूरी दी गयी। बैठक में सेना के लिए लगभग 5000 मिलन टैंक रोधी मिसाइलों की खरीद को भी मंजूरी दी गई। इससे पहले सरकार ने अगस्त 2018 में इसी माडल के तहत नौसेना के लिए देश में ही 111 बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर बनाने की मंजूरी दी थी।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment