जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

Last Updated 01 Feb 2019 09:55:48 AM IST

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।


पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के एक गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार रात संयुक्त रूप से तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षा ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस तरह  मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और उनकी पहचान की जा रही है। इस दौरान सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

मुठभेड़ स्थल पर किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment