जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
![]() पुलवामा में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर (फाइल फोटो) |
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा के एक गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार रात संयुक्त रूप से तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो वहां पहले से छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षा ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गयी। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और उनकी पहचान की जा रही है। इस दौरान सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
मुठभेड़ स्थल पर किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
| Tweet![]() |