पाक का दोमुंहापन उजागर
भारत और पाकिस्तान में एक-दूसरे के उच्चायुक्तों को तलब किए जाने से उपजे कूटनीतिक तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान पर बृहस्पतिवार को दोमुंहेपन का आरोप लगाया और कहा कि एक ओर वह शांति एवं मित्रता की बात करता है और दूसरी ओर वह भारत की एकता, संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता को आघात पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है।
![]() विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (file photo) |
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के कश्मीरी अलगाववादी नेता एवं ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी गुट के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक से टेलीफोन पर बातचीत किए जाने के बाद हुए इस घटनाक्रम के बारे में एक सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘इस कदम से एक बार फिर इस बात की पुष्टि हुई है कि पाकिस्तान आधिकारिक रूप से ऐसे तत्वों को बढ़ावा देता है और उकसाता है जो आतंकवाद एवं भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़े हैं।’
रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान की करतूतों से उसकी सरकार के दो चेहरे उजागर हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान बार-बार लोगों को भारत के विरुद्ध खुल कर बोलने के लिए भड़का रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का यह कड़ा बयान ऐसे समय आया है, जब बुधवार रात विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सुहैल महमूद को तलब करके पाकिस्तानी विदेश मंत्री के कदम पर कड़ा विरोध व्यक्त किया था जबकि भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को इस्लामाबाद में बृहस्पतिवार को तलब किया गया।
| Tweet![]() |