Punjab: तरन तारन में अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से महिला की मौत, 2 झुलसे

Last Updated 06 Feb 2025 03:58:10 PM IST

पंजाब के तरनतारन जिले के गांव नुशहरा पनुआ चौधरीवाला में गुरुवार सुबह एक घर में भयंकर आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग उस समय लगी, जब घर का मालिक अवैध रूप से पटाखे बना रहा था।


स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घर में पिछले एक साल से अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी।

आग के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है, लेकिन मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीण मेजर सिंह ने बताया कि यहां पर पिछले कई साल से बिना लाइसेंस के लोग पटाखे बना रहे थे। आज घर में आग लग गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए।

उन्होंने बताया कि आग इतनी विकराल थी कि बड़ी मुश्किल से मवेशी अपनी जान बचा पाए। इस दौरान पटाखे हमारे घर की तरफ भी गिरे और मेरा भूसा भी जल गया।

इससे पहले 25 जनवरी को सुबह पंजाब के तरन तारन जिले के फतेहाबाद में एक किराना की दुकान में आग लग गई थी। इससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, हरप्रीत सिंह उर्फ ​​सोनू दुकान के ऊपर बने मकान में मौजूद था, तभी उसकी दुकान में आग लग गई। हरप्रीत सिंह की पत्नी चांदनी और उनके बेटे सहित परिवार के अन्य सदस्यों को किसी तरह घर से निकाला गया। इस भीषण आग की जद में आकर लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
 

आईएएनएस
तरन तारन (पंजाब)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment