अगस्ता वेस्टलैंड प्रत्यर्पण मामला: भाजपा नेता का कांग्रेस पर तंज, मित्रों अच्छी खबर आयी है

Last Updated 31 Jan 2019 10:03:36 AM IST

भाजपा नेता और कर्नाटक से सांसद शोभा करंदलाजे ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के आरोपी राजीव सक्सेना और लॉबिस्ट दीपक तलवार के भारत प्रत्यर्पण को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है।


(फाइल फोटो)

करंदलाजेन ने ट्वीट किया, ‘‘मित्रों अच्छी खबर आयी है, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों ने कांग्रेस के साथियों को पकड़ लिया है और भारत को प्रत्यर्पित कर दिया है। भाजपा सरकार आम आदमी के भरोसे को मजबूत कर रही है।’’

रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार का खुलासा करने के अपने प्रयासों के तहत जांच एजेंसियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में क्रिश्चियन मिशेल के सहयोगी और सह-आरोपी राजीव सक्सेना और कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को कल आधी रात को दुबई से प्रत्यर्पित किया गया है।

जानकारी के अनुसार, राजीव सक्सेना ने दिसंबर 2018 में पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय के समन का जवाब नहीं दिया जिसके बाद उनके प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया गया।

दुबई में रहने वाला चार्टर्ड अकांउटेंट राजीव सक्सेना घोटाले में सह-आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट में उनका नाम शामिल था। दीपक तलवार पर सौदे की प्रक्रिया को लेकर 1000 करोड़ से अधिक की राशि को छिपाने का आरोप है।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment