अगस्ता वेस्टलैंड मामला: केंद्र को बड़ी सफलता, राजीव सक्सेना और दीपक तलवार भारत लाए गए
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे से संबंधित मामले में सह आरोपी राजीव सक्सेना और कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से गुरुवार तड़के भारत लाया गया है जो सरकार के लिए 3,600 करोड़ रुपये के मामले से जुड़े क्रिश्चियन मिशेल जेम्स का दिसंबर में प्रत्यर्पण कराने के बाद एक और सफलता है।
राजीव सक्सेना और दीपक तलवार (फाइल फोटो) |
सक्सेना और तलवार से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में भ्रष्टाचार के कोणों की जांच करने वाली भारतीय एजेंसियों के लिए यह दूसरी बड़ी कामयाबी है।
जानकार सूत्रों ने बताया कि एक महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी की अगुवाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दो सदस्यीय टीम और विदेश मंत्रालय व रॉ के अधिकारियों के साथ दोनों आरोपी दुबई से दिल्ली के विमान में सवार हुए जो तड़के करीब 2.30 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर पहुंचा।
सूत्रों ने कहा, इसके तुरंत बाद तलवार को ईडी ने हिरासत में ले लिया।
आव्रजन प्रक्रिया और चिकित्सीय जांच पूरी करने के बाद उन्हें ईडी के जामनगर हाउस कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया।
सक्सेना को कथित तौर पर यूएई के सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार सुबह उनके घर से उठाया और 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में उनकी भूमिका के लिए शाम को भारत को प्रत्यर्पित कर दिया गया।
| Tweet |