बीमार व्यक्ति से भेंट का इस्तेमाल तुच्छ राजनीति के लिए न करें

Last Updated 31 Jan 2019 06:28:47 AM IST

गोवा के पिछले काफी अर्से से बीमार चले रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने ‘शिष्टाचार भेंट’ का इस्तेमाल तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए किया और उन दोनों के बीच पांच मिनट की मुलाकात में राफेल मुद्दे का कोई जिक्र नहीं हुआ था।


मनोहर पर्रिकर (file photo)

कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में पर्रिकर ने कहा, मैं इसे लेकर बेहद आहत हूं कि आपने इस मुलाकात का इस्तेमाल भी अपने तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए किया। आपने मेरे साथ महज 5 मिनट का वक्त बिताया और इस दौरान न तो आपने राफेल के बारे में कुछ जिक्र किया और न ही हमने इस संबंध में कोई चर्चा की।

उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष जिस तरह की बातें कर रहे हैं, उससे उनके मन में उनसे मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता के इरादों को लेकर संशय पैदा हो गया है।

पर्रिकर ने राहुल गांधी को लिखा है कि बिना किसी पूर्व सूचना के वे उनके स्वास्थ्य का हाल पूछने यहां आए थे, दलगत भावना से ऊपर उठकर एक अस्वस्थ का हाल जानना अच्छी परंपरा है। उन्हें (पर्रिकर) भी उनका (राहुल) आना अच्छा लगा, लेकिन इस यात्रा को लेकर आपके जो बयान आए, उससे वह आहत हैं। 

उन्होंने लिखा कि समाचार पत्रों में पढ़कर आश्चर्य भी हुआ कि उन्होंने (पर्रिकर) उनको (राहुल) राफेल मुद्दे पर कुछ बताया है। आपने कहा है कि राफेल मुद्दे में मैं (मनोहर पर्रिकर) कहीं नहीं था। मुझे कोई जानकारी नहीं थी। जबकि ऐसा नहीं है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment