त्रिशंकु संसद से देश का विकास रहा बाधित : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार की जरूरत पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि पिछले तीन दशकों में ‘त्रिशंकु संसद’ ने देश की प्रगति बाधित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo) |
यहां एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने नोटबंदी के अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया और कहा कि नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतों में कमी आई और आकांक्षी युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना मकान खरीदना संभव हो सका।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जैसा कि आप सभी जानते हैं, त्रिशंकु संसदों के कारण भारत को 30 सालों तक अस्थिरता का सामना करना पड़ा, क्योंकि किसी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ। इससे देश का विकास बाधित हुआ और इस स्थिति के कारण देश कई मोचरे पर पीछे भी गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज हम प्रगति कर रहे हैं, क्योंकि लोगों ने (2014 के चुनावों में) वोट डालते समय समझदारी दिखाई। उनके वोटों ने त्रिशंकु संसद नाम की 30 साल पुरानी बीमारी खत्म कर दी और केंद्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद की।’’
| Tweet |