कांग्रेस सुनिश्चित करेगी गरीबों की न्यूनतम आमदनी : राहुल

Last Updated 30 Jan 2019 07:22:13 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अपना वादा दोहराते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह गरीबों को न्यूनतम आमदनी सुनिश्चित करेगी जो सीधे उनके खातों में पहुंचेगी।


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

तालकटोरा स्टेडियम में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम देश के सभी गरीबों के लिए न्यूनतम आमदनी सुनिश्चित करेंगे। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचेगी।"

उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा जब कोई मध्यम आय वाला देश ऐसी योजना लाने की कोशिश करेगा।

उन्होंने कहा, "हम कोशिश करेंगे और सफल होंगे।"

वह युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा क्रांति यात्रा कार्यक्रम में बोल रहे थे।

फ्रांस के साथ हुए राफेल विमान सौदे पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "कल (मंगलवार) मैं पर्रिकर (गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर) से मिला। पर्रिकर ने मुलाकात के दौरान कहा कि सौदा बदलते हुए प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने रक्षा मंत्री से इसकी चर्चा नहीं की।"

राहुल ने मंगलवार को पर्रिकर से मुलाकात की थी। पर्रिकर नवंबर 2014 से मार्च 2017 तक देश के रक्षा मंत्री रहे थे।

मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "वो (मोदी) संसद में लगभग डेढ़ घंटा बोले लेकिन उन्होंने राफेल पर एक भी शब्द नहीं कहा। हमने सौदे पर तीन या चार प्रश्न पूछे, लेकिन जवाब देने के बजाय चौकीदार इधर-उधर देखने लगे।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस और भाजपा में मुख्य अंतर ये है कि हम सच की रक्षा करते हैं और वे झूठ के साथ आगे बढ़ते हैं।"

उन्होंने कहा, "मोदीजी, मैं समझ सकता हूं कि आपको रात में नींद नहीं आती। मुझे पता है कि आपके सपने में भारतीय उद्योगपति, वायु सेना के शहीद आते हैं और आपको लड़ाकू विमानों की तस्वीरें भी दिखती हैं। यह कांग्रेस के कारण है।"

सीबीआई से हटाए गए निदेशक आलोक वर्मा के स्थानांतरण का राफेल से संबंध बताते हुए उन्होंने कहा, "सीबीआई जब मामले की जांच करना चाहती थी, मोदी ने अमित शाह (भाजपा अध्यक्ष) से इसे रोकने को कहा। और, तब आधी रात में उनका स्थानांतरण किया गया।"



कांग्रेस नेता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला करते हुए कहा कि वह भ्रमित है क्योंकि उसके नेता समझते हैं कि वे भारत से बड़े हैं।

उन्होंने कहा, "वे (आरएसएस) समझते हैं कि वे देश में अथॉरिटी और ज्ञान का स्रोत हैं। यह सरासर गलत है। देश में ज्ञान का स्रोत सिर्फ एक है और वो है जनता।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment