मोदी बोले, जो हमें छेड़ता है हम उसे छोड़ते नहीं

Last Updated 29 Jan 2019 03:39:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत ने सुरक्षा क्षेत्र में अपने सामर्थ्य का विस्तार किया है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वह कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।


नई दिल्ली : सोमवार को एनसीसी के रिपब्लिक डे कैम्प के दौरान संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। फोटो : आईएएनएस

मोदी ने यहां दिल्ली छावनी स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर के गणतंत्र दिवस शिविर के समापन समारोह में कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने अर्थव्यवस्था और सुरक्षा क्षेत्र में अपने सामथ्र्य का विस्तार किया है। सेना द्वारा सीमा पार की गयी सर्जिकल स्ट्राइक का परोक्ष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने दुश्मन को कड़ा संदेश देते हुए स्पष्ट कर दिया है, ‘हम किसी को छेड़ते नहीं हैं, पर छेड़ा तो फिर छोड़ते नहीं है।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी होने पर और भी कड़ा फैसला किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत शांति का प्रबल समर्थक है लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा और इसके लिए हम कोई भी कदम उठाने से चुकेंगे नहीं। सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कड़े फैसले लेती रहेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया के उन चु¨नदा देशों में शामिल हो गया है जो जल, थल और नभ तीनों जगह से परमाणु हमले और आत्मरक्षा की क्षमता रखता है। राफेल लड़ाकू विमान के सौदे को लेकर विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने दशकों से लटके पड़े लड़ाकू विमानों के सौदे को जमीन पर उतारा है। उन्होंने कहा कि अब देश में ही हेलीकॉप्टर, टैंक, मिसाइल और गोला बारूद बनाया जा रहा है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और कोई कितना भी ताकतवर हो यदि वह भ्रष्टाचार करता है तो बच नहीं पायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार फाइलों और फैसलों की बोली लगाने वालों की सफाई करने में ईमानदारी से जुटी है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे बड़े सपने देखें और आकांक्षाओं को उड़ान दें। सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनके सपनों को उड़ान देने और पूरा करने के लिए उनके साथ खड़ी है। सरकार हर तरह की असमानता को दूर कर कुशल, परिश्रमी  और आत्मविश्वासी युवाओं की सफलता के लिए सभी कदम उठा रही है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment