इमाम बुखारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Last Updated 19 Sep 2013 10:15:46 PM IST

मुजफ्फनगर की एक स्थानीय अदालत ने दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया.


शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी (फाइल फोटो)

अदालत ने वर्ष 2007 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के मामले में अदालत के समक्ष हाजिर होने में असफल रहे अहमद बुखारी के खिलाफ गुरुवार को गैर जमानती वारंट किया है.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पी सिंह ने बुखारी के खिलाफ वारंट जारी करते हुए पुलिस को उन्हें 25 अक्टूबर को अदालत के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि 10 अप्रैल, 2007 को खतौली में एक चुनावी सभा स्थल पर बिना इजाजत हेलीकॉप्टर उतारने के मामले में चुनाव आयोग की शिकायत पर पुलिस ने बुखारी के अलावा यूडीएफ उम्मीदवार साबिर अली और जामा मस्जिद सलाहकार समिति के सदस्य इनाम कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment