मानव विज्ञानी लीला दुबे का निधन
Last Updated 20 May 2012 07:36:27 PM IST
विख्यात मानव विज्ञानी लीला दुबे का आज रविवार को उनके आवास पर निधन हो गया. वह 89 वर्ष की थीं.
![]() |
लीला ने सुबह साढ़े आठ बजे अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ समय से बीमार थीं. उनके परिवार में दो पुत्र मुकुल और सौरभ दुबे हैं.
उन्होंने अपनी आंखें दान देने का वचन दिया था. सगोत्रवाद और महिला अध्ययन को लेकर अपने कार्यों के लिए जानी जाने वाली लीला ने कई पुस्तकें लिखीं.
जिसमें ‘मैत्रिलिनी एंड इस्लाम: रिलीजन एंड सोसाइटी इन द लैकेडिव्स’ शामिल है.
Tweet![]() |