तीन करोड़ किसानों को मिला क्रेडिट कार्ड

Last Updated 21 Apr 2009 07:40:22 PM IST


नयी दिल्ली। किसानों की सहूलियत के लिए शुरू की गई किसान केडिट कार्ड केसीसी योजना के तहत अब तक तीन करोड़ 50.8 लाख केसीसी कार्ड जारी किए जा चुके हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की वर्ष 2009-10 की वार्षिक पर बैंक के गवर्नर डा. डी सुब्बारारव ने कहा अब तक तीन करोड़ 50.8 लाख किसान केडिट कार्ड जारी किये गये हैं जिनकी कुल ण आवंटन सीमा। 77 607 करोड़ रूपये है। उल्लेखनीय है कि केसीसी योजना की शुरूआत 1998- 99 में की गई थी जिसका मकसद किसानों को कृषि संबंधी लागतों तथा उनके उत्पादन आवश्यकताओं के लिए ण लेने की सुविधा आसान करना है। अब इस योजना को संशोधित किया गया है ताकि किसानों को एकल खिड़की के तहत उनकी व्यापक ण संबंधी आवश्यकताओं को समय रहते पर्याप्त तरीके से पूरा किया जा सके। इस ण योजना के लिए लचीले और सरलीकृत तरीके पर अधिक जोर दिया गया है और किसानों के दृष्टिकोण को अपनाया गया है। वर्ष 2008-09 के दौरान दिसंबर 2008 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 39 लाख केसीसी जारी किये थे जिसकी आवंटन की सीमा 23 366 करोड़ रूपये थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment