Home Remedies For Open Pores : चेहरे के ओपन पोर्स से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपचार

Last Updated 10 Feb 2024 11:36:06 AM IST

Home Remedies For Open Pores : हर महिला की इच्‍छा होती है कि उसकी स्किन बेदाग, मुलायम और चमकदार हो ताकि हर कोई उसकी तारीफ करें। मगर प्रदूषण, धूल-मिट्टी, धूप के चलते स्किन को कई तरह की समस्‍याएं घेर लेती हैं।


Home Remedies For Open Pores

जिनमें से एक है ओपन पोर्स, यानी चेहरे के रोम छिद्र। हर किसी के चेहरे पर कुछ छोटे-छोटे छिद्र होते हैं,लेकिन किसी-किसी की त्वचा पर ये छिद्र बड़े हो जाते हैं, जो देखने में भद्दे और खराब लगते  हैं। तो चलिए आपको ओपन पोर्स को ठीक करने के लिए कुछ आसान घरेलू उपायों के बारें में बतातें हैं।

Home Remedies For Open Pores
ओपन पोर्स किसे कहते हैं? What is Open Skin Pores?

चेहरे पर छोटे-छोटे छेद होते हैं जिन्हें पोर्स कहा जाता है, मगर कई बार यह पोर्स बहुत बड़े-बड़े हो जाते हैं। वहीं, जब ये ज्यादा बड़े हो जाते हैं, तो साफ-साफ नजर आने लगते हैं। ये ज्यादातर ऑयली स्किन वाले लोगों को होते हैं। रोमछिद्र (Open Pores) की वजह से मुंहासे और ब्लैकहेड्स की परेशानी होती है।

रोम छिद्रों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय – Home Remedies for Open Skin Pores

एलोवेरा - यह बात तो हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा बालों और फेस के लिए तो बहुत ही अच्छा होता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व खुलें रोम छिद्रों को भरने का काम करते हैं। अगर रोजाना 10 मिनट तक एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाकर मालिश करें तो जल्द ही ओपन पोर्स ठीक हो सकते हैं। इससे चेहरा चमकदार भी बनता है।

पपीता - पपीते को अच्छी तरह पीसकर अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, फिर पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके ओपन पोर्स जल्द ठीक हो जाएंगे।  इसके साथ ही पपीता त्वचा को टोन करने और इसमें कसावट लाने का काम भी करता है।  

बेसन - चेहरे का नेचुरल तरीके से ध्यान रखने के लिए बेसन एक अच्छा घरेलू उपाय है। इसमें मौजूद गुण त्वचा को अंदर से रौनक देने का काम करते हैं। ओपन पोर्स को ठीक करने के लिए आप हल्दी पावडर,जैतून के तेल को बेसन में मिलाकर चेहरा पर लगाएं। ये चेहरे को मॉइश्चराइज करेगा साथ ही खुले पोर्स को बंद करेगा।  

खीरा - यह चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है और खुले रोम छिद्र को ठीक करने में मदद करता है। खीरे को कद्दूकस करके इसमें नींबू का रस मिला कर हफ्ते में तीन बार चेहरे पर लगाना चाहिए| खीरे का यह मास्क रोम छिद्र को ठीक करने के अलावा त्वचा का टेक्सचर भी सुधारता है।

हल्दी -
हल्दी में गुलाब जल या दूध मिलाकर लगाने से रोमछिद्रों में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होते हैं। इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण चेहरे की सूजन को कम करता है और बड़े रोमछिद्रों को छोटा करने का काम करता है।

टमाटर
- इसका रस चेहरे की सारी गंदगी दूर निकालता है और त्वचा को चमकदार बनाता है। टमाटर के गूदे में शहद मिला कर लगाने से त्वचा में चमक आती है और इसके प्राकर्तिक गुण त्वचा से तेल हटाने का काम करते हैं।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment