Happy Teddy Day Wishes 2024: टेडी डे पर अपने लव पार्टनर को भेजें ये प्यार भरे मैसेजिस

Last Updated 10 Feb 2024 08:42:01 AM IST

Happy Teddy Day Wishes 2024: प्यार (Love) जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है। हम जिस किसी से भी प्यार करते हैं, वह व्यक्ति हमारे लिए बेहद अनोखा और खास होता है।


Happy Teddy Day Wishes 2024

 यूं तो हर दिन प्यार का दिन होता है। लेकिन हर साल में प्यार भरे दिनों का सप्ताह आता है, जिसे कहते हैं 'वेलेंटाइन वीक'। वेलेंटाइन वीक (Valentine week) में शुरुआत से लेकर आखिरी तक प्यार की रंगत छाई रहती है। कभी Rose day, तो कभी Hug Day मनाकर लव पार्टनर अपने  प्यार का इजहार करते हैं। इसी के साथ ही वैलेंटाइन वीक में टेडी डे भी आता है। इस दिन अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट किया जाता है और प्यार भरे मैसेजिस किए जाते हैं इसलिए आज हम आपके लिए टेडी डे पर कुछ शानदार और प्यार भरे wishes, messages लेकर आए हैं।

Happy Teddy Day Wishes 2024
बेजान जिंदगी में भी फूल बरस जाते हैं,
अगर जिंदगी में Teddy जैसे दोस्त मिल जाते हैं।
हैप्पी टेडी डे ।


तुम लगते हो मुझे बहुत प्यारे,
तुम हो मेरे Teddy न्यारे,
प्यार तुझसे है बेशुमार
तू मेरा दिल और तू ही मेरी जान।
Happy Teddy Day 2024


काश तेरी इस दुनिया में,
मेरा थोड़ा-सा हक चलता,
बना कर तुझे Teddy अपना,
अपने पास रख लेता।
Happy Teddy Day 2024


जब भी सताती है तुम्हारी याद,
Teddy Bear को समझ लेती हूं तुम्हारी मुस्कान,
Hug करके लेट जाती हूं,
बस करती रहती हूं तुम्हें याद।
Happy Teddy Day 2024


टेडी बियर की तरह,
तुम बनी रहो हमेशा प्यारी,
हम दोनों मिलकर लिखेंगे,
प्रेम की नई कहानी।
Happy Teddy Day 2024

भेजते हैं आज तोहफा तुम्हें,
सुंदर से टेडी का,
करना Accept हमारे इस गिफ्ट को,
गिफ्ट है यह प्यार का।
Happy Teddy Day 2024


टेडी बेयर लगते हैं बड़े प्यारे,
देखते ही दिल में उतर जाते हैं,
देखकर टेडी बेयर को, लड़कियों के दिल
ना जाने किस ख्वाब में खो जाते हैं।
Happy Teddy Day 2024


भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक Teddy बहुत प्यार से ।
रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,
हो अगर मोहब्बत मुझसे तो।
Happy Teddy Day 2024


आज टेडी बेयर देकर,
करता हूं मैं अपने प्यार का इजहार,
तू मेरी जान, तू मेरा अरमान,
तू ही मेरी दिलरुबा, तू ही मेरा जहान।
Happy Teddy Day 2024


जब जब तुमसे मिलता हूं,
तुम्हारी बातों में खो जाता हूं,
आज टेडी बियर देकर तुमको,
मैं अपना टेडी बेयर बनाता हूं।
Happy Teddy Day 2024


तुम मेरा लव,
तुम मेरी लाइफ,
तुम मेरी होप
तुम मेरी लाइट,
तुम मेरा हार्ट,
तुम मेरा फ्यूचर,
Oh my love,
Happy Teddy day


जब भी सताए मेरी याद,
गले लगाना मेरे इस teddy को,
रहूंगा हमेशा तुम्हारे साथ,
जब भी पास रखोगी इस teddy को।
Happy Teddy Day 2024


जीने की तमन्ना है तुम्हारे साथ,
मरने का इरादा भी है तुम्हारे साथ,
इस वैलेंटाइन वीक पर टेडी बेयर,
मनाने की चाहत भी है तुम्हारे साथ।
Happy Teddy Day 2024

कुछ एहसानों के साये दिल को छू जाते हैं,
कुछ बेहतरीन पल दिल में उतर जाते हैं,
बेजान फूलों में भी गुलशन भर जाते हैं,
जब जिंदगी में तुम्हारे जैसे,
टेडी बेयर दोस्त मिल जाते हैं।
Happy Teddy Day 2024


दिन ऐसे ही गुजरते चले जाएंगे,
हम तेरी याद में जिंदगी गुजारते चले जाएंगे।
हैप्पी टेडी डे

आजकल हम हर एक Teddy को देखकर मुस्कुराते हैं,
कैसे बताएं उन्हें कि हमें तो हर एक Teddy में वो ही नजर आते हैं।
हैप्पी टेडी डे

टेडी टेडी पास तो आओ
उनको भी अपने साथ तो ले आओ
बैठे हैं हम तनहा कबसे
उनको हमारी याद दिलाओ।
हैपी टेडी बियर डे


यार के तोहफे में
टेडी बियर भेज रहा हूं
टेडी की जुबानी
तुमसे I love you कह रहा हूं!
हैपी टेडी बियर डे

तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है!
हैपी टेडी बियर डे

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment