Rajasthan: मदन राठौड़ फिर बने BJP प्रदेश अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चुनाव

Last Updated 22 Feb 2025 03:52:28 PM IST

राज्यसभा के सदस्य मदन राठौड़ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।


राठौड़ पहले से ही पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे।

चुनाव अधिकारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने यहां पार्टी कार्यालय में राठौड़ के निर्वाचन की औपचार‍िक घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘कल पांच अलग-अलग प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए मिले। हमारे मुख्यमंत्री से लेकर अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जो प्रस्ताव रखे उनमें एक ही नाम था। उन नामांकन पत्रों की जांच और केंद्र में हमारे वरिष्ठ नेताओं से बातचीत के बाद अब फैसला हो गया है और मैं घोषणा करता हूं कि मदन राठौड़ हमारे प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे।’’

रूपाणी ने राठौड़ को निवार्चन प्रमाणपत्र भी सौंपा।

मदन राठौड़ को सात महीने पहले पिछले साल जुलाई में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे। राज्य से पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के 25 सदस्यों का भी निर्वाचन हुआ है।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment