Propose Day Wishes in Hindi : प्रपोज डे पर अपने लव पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक मैसेज
Propose Day Wishes in Hindi : अगर आप भी किसी से अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं तो प्रपोज डे से अच्छा और कोई दिन नहीं हो सकता।
![]() Propose Day Wishes in Hindi |
इस खास दिन पर आप भी अपने प्यार का इज़हार करें और अपने दिन को खास बनाएं। आप अपने लवमेट को propose day quotes images भेजकर अपने दिल की बात कहें और उन्हें स्पेशल होने का एहसास करवाएं।
Propose day quotes images in Hindi - प्रपोज डे कोट्स
सच्चा प्यार आंखों से दिखता है,
ये दिल हर वक्त तुमसे मिलने के लिए तड़पता है
तुम्हें भी हमारे प्यार का एहसास हो,
इसलिए हर पल ये दिल सिर्फ तुम्हें याद करता है।
आई लव यू।
हैप्पी प्रपोज डे!
उम्र भर के लिए आपको अपनाना चाहते हैं,
आपका जो भी जवाब हो,
मगर इस दिल में मोहब्बत बहुत है आपके लिए हम आपको ये बताना चाहते हैं।
हैप्पी प्रपोज डे!
न तुम्हें खोना चाहता हूँ, न तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ
मैं अपनी छोटी सी जिंदगी,तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूँ
न तुमसे कुछ चाहता हूँ, न दूर रहना चाहता हूँ
बहुत मोहब्बत है तुमसे बस तुम्हे ये कहना चाहता हूँ।
आई लव यू।
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस जज्बात को,
क्या खामोशियों को जुबान देना जरूरी है।
आई लव यू।
हैप्पी प्रपोज डे!
दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं,
झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं
सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क, मोहब्बत नहीं होती
कभी खामोशी से मुस्कराने को भी इकरारे-ए-इश्क कहते हैं।
आई लव यू।
हैप्पी प्रपोज डे!
आज अपने दिल की बात कहने आए हैं,
हाल-ए-दिल कहने दिल की बात लाए हैं
बहुत प्यार करते हैं तुमसे हम,
अपनी बेचैन रातों का हिसाब करने आये हैं।
आई लव यू।
हैप्पी प्रपोज डे!
अपने दिल की बात तुमसे कह नहीं सकते
कहे बिना कुछ रह नहीं सकते
खुदा ही अब कोई कमाल करे
आप खुद हमसे कहे, आप हमारे बिना अब रह नहीं सकते।
आई लव यू।
हैप्पी प्रपोज डे!
कुछ दूर और साथ चलो एक कहानी कहनी है
जो आप अब तक ख़ामोशी से नहीं समझें
वो अब ज़ुबानी कहनी है।
आई लव यू।
हैप्पी प्रपोज डे!
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी।
आई लव यू।
हैप्पी प्रपोज डे!
दिल ही दिल में हम उनसे प्यार करते हैं,
आज इस प्रपोज़ डे पर अपनी मोहब्बत का इज़हार करते हैं।
हैप्पी प्रपोज डे!
मोहब्बत की कीमत कभी चुकाई नहीं जाती,
हो जाये अगर मोहब्बत तो छुपाई नहीं जाती
वक़्त के रहते मोहब्बत का इज़हार कर दो,
वरना वक़्त के बाद मोहब्बत जताई नहीं जाती।
हैप्पी प्रपोज डे!
| Tweet![]() |