Papaya Face Pack: पपीते का फेस पैक बनाएगा स्किन को ग्लोइंग और चमकदार

Last Updated 23 Jan 2024 01:32:09 PM IST

Papaya face mask in hindi – पपीता जितना पेट के लिए अच्छा होता है उनता ही अच्छा वो स्किन के लिए भी होता है।


पपीते में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाते हैं। ज्यादातर लोग अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए पपीते का पैक इस्तेमाल करते हैं। इसका मास्क आप आसानी से अपने घर में बना सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं आप घर में किन – किन चीजों का इस्तेमाल करके पपीते का फेस मास्क बना सकत हैं।  

फेस के लिए पपीते के फायदे – Papaya benefits for face in hindi
पपीता स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ इन्फेक्टेड बैक्टीरिया से बचाता है।

पपीते में कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो समय से पहले होने वाले स्किन डैमेज को रोकने में मद्द करते हैं।

पपीते में फ्लेवोनोइड्स सही मात्रा में होता है,जो एंटी फंगल की तरह काम करता है।

यह त्वचा में कोलेजन का उत्पादन बढ़ाने में मद्द करता है, जिससे स्किन कोमल हो जाती है।

पपीता स्किन से डेड सेल्स को हटाने और स्किन को टाइट करने में मद्द करता है।

पपीते का फेस मास्क कैसे बनाएं  - Papaya face mask in hindi - पपीते का फेस मास्क
शहद और पपीता - Papaya with honey
एक कप पपीते को अच्छे से मैश कर लें और उसमें दो बड़े चम्मच शहद मिलाएं।  इस मिक्सचर को चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करें और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।  समय पूरा होने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इससे फेस चमकदार बनेगा।

कच्चा पपीता और खीरा -  Raw papaya with cucumber
मास्क बनाने के लिए आप 1/2 कप मैश किया हुआ कच्चा पपीता लें और उसमें 1/2 कप कसा हुआ खीरा मिलाएं।  इस मिक्सचर को चेहरे पर जहां भी दाग, धब्बें हैं वहां लगाएं। इसे 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

दही, हल्दी और पपीता  - Papaya with curd and turmeric
इसे बनाने के लिए 1/2 कप मैश किया हुआ पपीता लें। इसमें 1/4 कप दही, 1 चम्मच गुलाब जल, एक चुटकी हल्दी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर अप्लाई करें और 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार इसे लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन ग्लोइंग होगी।

अंडे का सफेद भाग और पपीता -   Papaya and Egg white
पपीते और अंडे का मास्क तैयार करने के लिए 1/2 कप मैश किया हुआ पपीता लें और उसमे 1 अंडे का सफेद भाग लेकर मिक्स करें। आप इस पेस्ट को गाढ़ा बना कर फेस पर लगाएं। इसे अपनी गर्दन तक अप्लाई करें। इसे कम से कम 15 मिनट के लिए लगाकर रखें, फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। ऐसा करने से आपके चेहरे की स्किन टाइट होगी और रोमछिद्रों को कसने में मद्द मिलेगी।

प्रेरणा शुक्ला
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment