PM Modi Saudi Arabia Visit: सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने विशेष सम्मान के तौर पर PM मोदी के प्लेन को किया एस्कॉर्ट, देखें VIDEO

Last Updated 22 Apr 2025 03:04:10 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय सऊदी अरब यात्रा के लिए मंगलवार को रवाना हुए। उनके प्लेन की जेद्दा में लैंडिंग से पहले सऊदी एयर स्पेस में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी के प्लेन को रॉयल सऊदी वायु सेना के लड़ाकू वीमानों ने एस्कॉर्ट किया।


विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, "दोस्ती की ऊंची उड़ान ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के एक विशेष संकेत के रूप में, उनके विमान को सऊदी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करते ही रॉयल सऊदी वायु सेना ने एस्कॉर्ट किया।



इससे पहले मंगलवार को प्रस्थान से पहले पीएम मोदी ने कहा, 'आज, मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं।'

प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत सऊदी अरब के साथ अपने पुराने और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिसने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति हासिल की है। साथ मिलकर, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।"

पीएम मोदी ने कहा, "पिछले एक दशक में यह सऊदी अरब की मेरी तीसरी यात्रा होगी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी। मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद (स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल) की दूसरी बैठक में भाग लेने और 2023 में मेरे भाई महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की राजकीय यात्रा की तरह इसे सफल बनाने के लिए उत्सुक हूं।"

प्रधानमंत्री सऊदी अरब में भारतीय कामगारों से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच आर्थिक व रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं सऊदी अरब में जीवंत भारतीय समुदाय से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं जो हमारे देशों के बीच सेतु के रूप में काम करना जारी रखे हुए है और सांस्कृतिक और मानवीय संबंधों को मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान देता है।"

प्रधानमंत्री मोदी को 2016 में सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था।
 

आईएएनएस
रियाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment